राजगीर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के दो ठिकानों पर विजिलेंस की स्पेशल यूनिट ने की छापेमारी 
पटना: भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बिहार में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई लगातार जारी है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुक्रवार को राजगीर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के दो ठिकानों पर छापेमारी की गई. अरुण कुमार सिंह राजगीर में तैनात हैं तथा हैं देवघर के रहने वाले हैं.
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह पुलिस बिल्डिंग कॉर्पोरेशन राजगीर में पोस्टेड हैं. निगरानी की विशेष टीम ने कार्यपालक अभिंयता अरूण कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था. कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद आप सुबह से ही छापेमारी चल रही है.
निगरानी के स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैयर हसनैन खान के मुताबिक अरुण कुमार सिंह के राजगीर स्थित आवास और उनके देवघर स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की गई है. दोनों जगह पर अलग-अलग टीमों की तरफ से ऑपरेशन किया जा रहा है. शुरुआती दौर में उनके आवास से भारी तादाद में ज्वेलरी और कई संपत्ति के डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं.

एसवीयू से मिली जानकारी के अनुसार अरुण कु. सिंह ने सरकारी सेवा में रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर आय से तकरीबन 61 प्रतिशत से अधिक अवैध संपति अर्जित की है. पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया गया.
एसवीयू ने छापेमारी के लिए विशेष निगरानी कोर्ट से अनुमति ली और शुक्रवार की सुबह दो टीमों ने एक साथ राजगीर और देवघर में धावा बोला. प्राथमिक जानकारी के अनुसार इंजीनियर अरुण ने अवैध तरीके से 96 लाख रुपए से अधिक की अवैध संपति अर्जित की है. छापेमारी अभी जारी है.