नालंदा: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पहिया के नीचे आया युवक, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर
नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 बख्तियारपुर रजौली रोड के पुलिस लाइन के समीप शुक्रवार के दिन अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार में टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस अस्पताल लाए. जहां से परिजन इलाज कराने निजी अस्पताल लेकर चले गए.
जख्मी थाना क्षेत्र के विजवपनर गांव निवासी रमेश राम का पुत्र सुमित कुमार एवं संजय राम का पुत्र नीतीश कुमार है.
घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शन बताया कि उक्त दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिहार शरीफ से पावापुरी की ओर जा रहा था उसी दरमियान पुलिस लाइन के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया.
दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है घायलों को परिजन निजी क्लीनिक ले गए हैं जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर है जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. परिजनों के आवेदन अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.