मुंगेर: दरोगा का रिजल्ट नहीं होने पर युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत
मुंगेर के सितुहार गांव में एक 28 वर्षीय युवक ने डिप्रेशन में आकर सल्फास खा लिया. जिसकी गुरुवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम खरगपुर थाना क्षेत्र के सितुहार गांव के रहने वाले स्वर्गीय मंटू मंडल के 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार ने सल्फास खा लिया. जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल ले आए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक दरोगा का रिजल्ट नहीं होने से डिप्रेशन में था.
मृतक के चाचा संटू मंडल ने बताया कि मेरा 26 वर्षीय भतीजा नीतीश कुमार पढ़ने में बहुत तेज था. दरोगा के तैयारी पिछले कई वर्षों से कर रहा था. इस वर्ष मात्र तीन नंबर से उनका रिजल्ट नहीं हो पाया और दरोगा का रिजल्ट नहीं होने से वह कई दिनों से परेशान था.आज दोपहर बाद उन्होंने बिना किसी को कुछ बताए जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के सितुहार गांव के रहने वाले मंटू प्रसाद सिंह के 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार तीन भाई तथा एक बहन है. बड़ा भाई सरवन कुमार तथा ज्योतिष सबसे छोटा भाई है. इस संबंध में मृतक के बड़े भाई सरवन कुमार ने बताया कि दोपहर अचानक से मेरे भाई को उल्टी होने लगा और मुंह से झाग निकलने लगा.
हम लोग उसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खरगपुर ले गए. जहां डॉक्टरों ने बताया कि यह पॉइजनिंग केस है और इसकी बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ले जाएं. हम लोग आनन-फानन में उसे मुंगेर लाए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर इसे भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मेरा भाई डिप्रेशन में था और जहर खा लिया.
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. इस संबंध में कोतवाली थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि पॉइजनिंग केस है. पुलिस कानूनी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम करवा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.