पटना: वैलेंटाइन डे के दिन लड़की को प्रपोज करना युवक को पड़ा महंगा, लड़की की मां ने युवक का कॉलर पकड़कर सरेआम जड़ा थप्पड़
पटना के सदीसोपुर स्टेशन के पास एक युवक को छात्रा का पीछा करना महंगा पड़ गया. सदीसोपुर स्टेशन से छात्रा हर दिन पटना पढ़ाई के लिए जाती है. आरोपी युवक अश्लील कमेंट करता था. वेलेंटाइन डे के दिन उसने प्रपोज करने की कोशिश की. छात्रा ने मां को बता दिया। लड़की की मां स्टेशन पहुंची और युवक को सरेआम कॉलर पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिया.
युवक को पकड़ कर उसकी मां काफी देर तक उसे समझाती रही. लेकिन,वह माफी मांगने को तैयार नहीं दिखा. वह अपशब्द कहने लगा. इस पर गुस्से में आई लड़की की मां ने कॉलर पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया. साथ ही चेतावनी भी दी कि आगे से उसकी बेटी को परेशान करने पर अंजाम भुगतना होगा. इस दौरान सदीसोपुर स्टेशन पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया.
दरअसल, छात्रा प्रतिदिन ट्रेन से पटना पढ़ने जाया करती थी. इसी बीच एक युवक उसे ट्रेन में आते-जाते बराबर छेड़खानी किया करता था. लड़की के परिजनों का यह मानना है कि कई दिनों से आरोपी लड़की का पीछा करता था. ट्रेन में आते-जाते उससे गंदी बातें किया करता था.
सोमवार को वैलेंटाइन डे के दिन लड़के ने स्टेशन पर ही लड़की को फूल देकर अपने प्यार का इजहार करना चाहा था. इस बात को लेकर लड़की भड़क गई थी. हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी तक पूरी घटना से रूबरू नहीं है. पुलिस का कहना है कि अगर मामला थाने में आती है तो वह आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.