मुंगेर: हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की रात मुंगेर में लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में कारोबारी के घर से आठ लाख रुपए की डकैती कर ली. इस दौरान बदमाशों ने महिला एवं बच्ची के साथ गलत हरकत करने का भी प्रयास किया. पीड़ित महिला शशि कुमारी नंदनी जीविका समिति का अध्यक्ष है. साथ ही महिला का धरहरा बाजार में लेडिज गारमेंट की दुकान है.
उनका पति प्रमोद कुमार सिविल असिस्टेंट इंजीनियर है. घटना के दौरान घर में एक महिला एवं दो बच्ची थी. बदमाशों ने चारदिवारी फांदकर रोशनदान के रास्ते घर में प्रवेश किया. फिर दो हथियार बंद बदमाशों ने महिला को उठाकर घर में रखे 70 हजार रुपए नगद के अलावा सोने, चांदी के जेवरात, मोबाइल, बर्तन, एलसीडी टीवी सहित कुल आठ लाख रुपए की संपत्ति ले लिया.
संपत्ति लूटने के बाद बदमाशों ने घर की नाबालिग बच्ची को घोड़े पर बिठाकर ले जाना चाहा जिसका महिला ने विरोध जताया. फिर बदमाशों ने महिला के अस्मत लूटने का प्रयास किया. शोर मचाते हुए महिला ने जब बदमाशों के साथ हाथापाई पर उतर आए तब बदमाश पकड़े जाने के भय से भाग गया. सभी बदमाश घोड़े पर सवार होकर आए और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. सूचना मिलते ही लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर मामले की छानबीन में जुट गए.