नवादा: बिहार के नवादा जिले की एसपी सायली सावलाराम डी की मॉनिटरिंग में पकरीबरावां थाना क्षेत्र में की गयी छापेमारी में ढाई दर्जन साइबर अपराधियों के गिरफ्तार किये जाने की खबर है. पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीपीओ) मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के थालपोश गांव से इन्हें गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक इनमें से अधिकांश युवा वर्ग के बताये जाते हैं. इनके द्वारा फोन पर लोगों को लोन दिलाने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की जा रही थी. सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर कार्रवाई की गयी और इनमें से कई को रंगेहाथ गिरफ़्तार किया गया.
बताया जाता है कि इनके पास से मोबाइल के अलावा पासबुक, एटीएम कार्ड आदि कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस के मुताबिक अभी भी इस मामले में छापेमारी जारी है. बुधवार को पूरे मामले का खुलासा किये जाने की खबर है. बता दें कि पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल के पकरीबरावां सदर समेत वारिसलीगंज, शाहपुर और काशीचक का इलाका साइबर अपराधियों का हब बना है.
बताया जा रहा है की साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को काफी प्लान करना पड़ा. अपराधी दूर से ही पुलिस गाड़ी देखकर भाग न जाए, इसके लिए पुलिस ने भाड़े पर सवारी गाड़ी ली थी. सवारी गाड़ी में सवार जवान दिखे नहीं, इसके लिए वाहन के पर्दे गिरा दिए गए थे. इस तरह से पुलिस छिपते – छिपाते साइबर अपराधियों के निकट पहुंची. अपराधियों के निकट पहुंचते ही पुलिस के जवानों ने उन्हें खदेड़ना शूरू किया.इस बीच 30 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. दर्जनों अपराधी वारिसलीगंज की सीमा ठेरा की ओर भाग निकले. गिरफ्तार अपराधी विभिन्न ग्रुपों के बताए जा रहे हैं.
बताते चलें की क्षेत्र में साइबर अपराधी बेहद सक्रिय है. खासकर पकरीबरावां थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. वहीँ थालपोश, उसरी, कोनंदपुर, हथियरी आदि गांवों में साइबर अपराधियों का बोलबाला है. इन अपराधियों के लिए यह क्षेत्र सेफ जोन बनकर रह गया है. साइबर अपराधी दिन दहाड़े फोन से लोगों को फंसाकर कर ठगी का शिकार बनाते हैं.