नालंदा: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, मजिस्ट्रेट समेत 4 लोग घायल
नालंदाः दीपनगर थाना क्षेत्र पहाड़पुर रोड में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई नालंदा नगर निगम की टीम पर रोड़ेबाजी की गई. जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गयी. पथराव में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात बिहारशरीफ की सीडीपीओ नेहा कुमारी, पुलिस के जवान युगल कुमार , फोटोग्राफर संतोष कुमार समेत 4 लोग जख्मी हो गए हैं.
घटना की सूचना के बाद एसडीओ कुमार अनुराग, बीडीओ अंजन दत्ता दलबल के साथ पहुंचे गए. पुलिस ने मौके से 7 लोगों को हिरासत में लिया है. निगम के अधिकारियों ने बताया कि उक्त स्थान पर बोरिंग का निर्माण हो रहा है. सरकारी भूमि का कुछ लोग अतिक्रमण किए थे. जिसे हटाने पर हंगामा किया.
एसडीओ कुमार अनुराग ने बताया कि हाउसिंग फॉर ऑल स्किम के लिए प्रशासन के द्वारा यह जमीन चिह्नित की गई थी. इस जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाया जाना था. मगर इस जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया हुआ था. हालांकि अतिक्रमण से पूर्व कई लोगों को कई बार सूचना भी दी गई थी.
प्रशासन द्वारा आज घरों को कोई भी नुकसान पहुंचाने की बात नहीं कही गई थी, सिर्फ खाली पड़ी जमीन की मापी की जानी थी. इसी के आलोक में जब आज प्रशासन की टीम जमीन मापी करने के लिए गई तो स्थानीय लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी. इस रोड़ेबाजी में कुछ पुलिस बल, महिला मजिस्ट्रेट घायल हुई हैं. सभी उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.