नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव में रविवार को एक विवाहिता की गला घोट कर हत्या करने का मामला सामने आया. मृतका कुंदन यादव की पत्नी दौलती (26) देवी है. घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि दौलती का भाई चेन्नई में मजदूरी का काम करता है. ऐसे में दौलती के ससुराल गांव से किसी ने भाई को कॉल कर जानकारी दी कि उसकी बहन की मौत हो गई है. साथ ही बताया कि ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है और शव को घर में छोड़कर फरार हो गए है.
इधर ये बात गांव में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर जब स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. वहां मौजूद किसी ने दरवाजा को खोला तो देखा कि अंदर विवाहिता का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और गले मे काला गहरे निशान थे. जिसके बाद इसकी सूचना हिलसा पुलिस को दी गई. बाद में मौके पर आई पुलिस ने विवाहिता के पति को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई. तो वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आई.
मृतका के चाचा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस केस को आगे बढ़ाने के लिए 15 हजार की मांग कर रही. हम लोग गरीब है पैसा कहां से दे पाएंगे. इस मामले में विवाहिता के मायके वाले पति, सास, ससुर, और देवर पर हत्या का आरोप लगा रहे.
इधर, हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि फांसी लगा विवाहिता ने आत्महत्या कर लिया।.जो भी आवेदन मिलेगा उस अनुसार जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी. जो पुलिस पर आरोप लग रहा है वह बेबुनियाद है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.