नालंदा के हरनौत थाना अंतर्गत बजरंगी मोड़ के पास शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक अधेड़ को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान ओपी क्षेत्र के भथा गांव निवासी स्वर्गीय अविचरण यादव का पुत्र (45) शेखर यादव के रूप में किया गया है.
मृतक शेखर यादव के भाई पप्पू यादव ने बताया कि उनके भाई आज सुबह हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी अचानक उन्हें बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया गया है.जब तक वह घटनास्थल पर पहुंचते पुलिस शव को कब्जे में लेकर बिहार शरीफ ले आई.
मृतक के भाई ने बताया कि शेखर यादव का किसी से कोई विवाद नहीं चल रहा था. इस हत्या के पीछे पुलिस वालों का ही हाथ है. मृतक के भतीजे ने भी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके चाचा जिंदा थे. 500 मीटर की दूरी में उन लोगों का घर था बावजूद पुलिस ने किसी भी परिजनों को सूचना नहीं दिया.
मृतक खेती बाड़ी का काम करता था और सामाजिक कार्यो से जुड़ा रहता था. फिलहाल सदर अस्पताल में तनाव का माहौल व्यापत है.
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिवली नोमनी सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों से जानकारी लेने में जुट गए है. डीएसपी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जाँचो उपरांत जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.