बिहार: पत्नी से छुपकर प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करने जा रहा था प्रेमी, ससुराल वालों ने दामाद को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा
कटिहार: बिहार के कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के मलिकपुर पंचायत अंतर्गत हुरा हाजरा गांव के एक शादी शुदा युवक को अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करने का निर्णय भारी पड़ा. युवक आबिद द्वारा कोर्ट मैरिज करने की भनक जैसे ही उसके ससुराल वालों को लगी उनलोगों ने आबिद को पकड़कर बिजली के खंभे से बांधकर पीटा. ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि जब तक उनका दामाद सुधर नहीं जाता, उसकी पिटाई जारी रहेगी. हालांकि बाद में उसे खोल दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, आबिद खान की शादी सना खातून के साथ हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक रहा. कुछ महीनों के बाद आबिद मजदूरी करने मुंबई चला गया. यहां से आबिद हर महीने पत्नी को रुपए भी भेजने लगा लेकिन 2020 के बाद से आबिद ने अचानक रुपए भेजना बंद कर दिया.
सना खातून का कहना है कि मुंबई में आबिद को दूसरी लड़की से प्यार हो गया. लड़की कटिहार के ही पड़ोस के गांव तेलता माधोपुर की रहने वाली है. मुंबई में उसका आना-जाना था. आबिद ने लड़की को अपने प्यार के झांसे में लिया और कोर्ट मैरिज के लिए तैयार कर लिया. शनिवार को आबिद अपनी प्रेमिका को लेकर कोर्ट मैरिज करने जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर मैंने आबिद को उसकी प्रेमिका के साथ कोर्ट पहुंचने से पहले पकड़ लिया. फिर मामले की जानकारी मैंने अपने घरवालों को दी. सूचना के बाद मेरे घरवाले मौके पर पहुंचे और आबिद को पकड़कर खंभे से बांध दिया और फिर उसकी पिटाई की.
आबिद के ससुराल पक्ष का कहना है कि मर्जी से ही आबिद और सना की शादी कराई गई थी. अब वो अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी लड़की के साथ रहना चाहता है. आबिद अपनी पत्नी से बेवफाई कर रहा है, इसलिए इसे सबक सिखाने के लिए खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की गई है.
गांव के सरपंच बरकत अली ने घटना के बारे में बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. मामले में थानाध्यक्ष मानूतोष कुमार ने कहा इस मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.