पटना: रिमांड होम की सुपरिटेंडेंट पर एक और पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- नशे की दवा देती थी वंदना गुप्ता
पटना: गायघाट महिला रिमांड होम में रह चुकी युवती द्वारा वहां की सुपरिंटेंडेंट वंदना गुप्ता पर लगाए गए गंभीर आरोपों को सही बताते हुए दूसरी पीड़िता भी सामने आ गई. मंगलवार की शाम महिला विकास मंच की टीम के साथ वह महिला थाने पहुंच गई. उसने थाने में लिखित शिकायत की है.अपनी कंप्लेन में पीड़िता नंबर 2 ने भी सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता के खिलाफ शिकायत की है.
अपनी कंप्लेन में उसने बताया कि 2018 में वंदना गुप्ता के वहां आने के बाद किस तरह का खेल चल रहा था. कब और कैसे बाहर के लड़कों को रिमांड होम के अंदर भेजा जाता था. मानसिक तौर पर कमजोर लड़िकयों को कैसे नशे का इंजेक्शन और दवाएं दी जाती थी. पहले सामने आए वीडियो में जिस तरह पीड़िता नंबर 1 ने वंदना गुप्ता के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे, उसी तरह अब पीड़िता नंबर 2 ने रिटेन कंप्लेन में वंदना गुप्ता के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं.
महिला थाने ने पीड़िता की कंप्लेन को ले तो लिया है. पर उसके आधार पर FIR होगी या नहीं, इस बारे में कोई कुछ बता नहीं पा रहा है. महिला थानेदार के सरकारी नंबर पर कॉल किया गया था. मगर, किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. यही हाल पीड़िता नंबर 1 के साथ हुआ था. पुलिस ने उसका बयान तो लिया था, पर अब तक FIR नहीं की. इसी वजह से पटना हाईकोर्ट भी राज्य सरकार और पटना पुलिस को फटकार लगा चुकी है.
पहली पीड़िता के सामने आने के बाद दूसरी पीड़िता का दो फरवरी को आडियो सामने आया था. संस्था द्वारा उसके आडियो को सुनाया गया था और दावा किया गया कि वह जल्द ही सामने आयेगी. दूसरी पीड़िता का आरोप है कि पहली पीड़िता ने जो भी आरोप लगाए है वह सही है। उसने कहा कि रिमांड होम में वह चार साल रही. साल 2018 में रिमांड होम के अंदर वहां की सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता ने उसकी जमकर पिटाई की थी. 2020 में यह रिमांड होम से रिलीज हुई थी.उसे भी मुजफ्फरपुर में काम दिलाने के नाम पर गलत लोगों के हाथों सौंप दिया गया था. किसी तरह वह उनके चंगुल से निकलकर बाहर आई.
पीड़िता ने आज अपनी कंप्लेन में लिखा है कि पहले वाली सुपरिटेंडेंट अच्छी थीं. मगर, जब से वंदना गुप्ता वहां पहुंची तब से परेशानी शुरू हुई। बाहर से लड़कों को अंदर पहुंचाया जाने लगा.
पीड़िता नंबर 2 को लेकर महिला थाना लेकर पहुंची महिला विकास मंच की संरक्षक वीणा मानवी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूनिमा ने बताया कि गाय घाट रिमांड होम में रह चुकी कई लड़कियां अब सामने आ रही हैं. पर वो मीडिया के सामने नहीं आना चाहती हैं. हालांकि, कोर्ट के सामने आने को तैयार हैं और कोर्ट में ही वो सब कुछ बताने को तैयार हो गई हैं। हर एक बात की पोल वो कोर्ट में ही खोलेंगी.