नवादा: शादी का झांसा देकर 2 साल तक युवती का यौन शोषण, एक साल से दर्ज नहीं हुआ केस
नवादा में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां बुधवार को पीड़िता इस मामले को लेकर SP से मिलने पहुंची.
पीड़िता ने बताया कि साल 2020 में गांव के ही कन्हाई स्कूल में इंटर की पढ़ाई के दौरान गांव के शंकर दयाल सिंह के पुत्र मनीष कुमार से प्यार हुआ. हम दोनों के बीच एक साल तक सब कुछ ठीक चला. इस दौरान मनीष मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ यौन शोषण करता रहा. वहीं, पिछले साल फरवरी महीने में मनीष का सरकारी नौकरी लग गया. जिसके बाद उसने मुझसे दूरियां बना लगी. वहीं, शादी के लिए बोला तो इंकार करने लगा.
वहीं, पीडित ने कहा कि मेसकौर थाना से लेकर महिला थाना तक का चक्कर लगाती रही. दरवाजा खटखटाया रही. लेकिन 1 साल बीतने के बाद भी मेरी शिकायत नहीं दर्ज की गई. अंत में बुधवार को मैं एसपी से मिलने पहुंची. अगर आज भी मेरी शिकायत दर्ज नहीं की गई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे.
लड़की ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि वह 1 साल से महिला थाना की चक्कर काट रही. ऐसे में महिला थाना ने आवेदन लेना भी उचित नहीं समझी.
एसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने कहा कि मामला की जांच करते हुए पीड़िता के आवेदन जरूर ली जाएगी. ऐसी कोई मामला संज्ञान में अभी तक नहीं आया है. आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज सुनिश्चित की जाएगी.