नवादा में बाइक सवार दो बदमाशों ने दंपती को गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने से पति-पत्नी गंभीर रुप से जख्मी हो गए. घटना जिले के NH-31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजा देवर गांव के पास की है. घायलों में उसी थाना क्षेत्र के फरहा गांव के रविरंजन व उनकी पत्नी ज्योति सिन्हा शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घायल रविरंजन ने बताया कि वे और उनकी पत्नी नवादा नगर के पुरानी जेल रोड में क्लीनिक का संचालन करते हैं. शाम में दोनों बाइक से अपने गांव फरहा लौट रहे थे। राजा देवर के पास पहुुंचते ही सामने से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और तड़ातड़ गोलियां चला दी.
रविरंजन के सीने में दाहिने तरफ दो गोली और उनकी पत्नी ज्योति के पेट में एक गोली लगी. गोली चलाने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
रवि रंजन ने बताया कि नवादा के सद्भावना चौक के पास 13 धुर जमीन की खरीद के लिए पप्पू और प्रदीप को उन्होंने 13.50 लाख रुपये दिये थे लेकिन जमीन का मालिक रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं हो रहा है.
जमीन लिखने के बजाय वह टालमटोल कर रहे है. उन्होंने आशंका जताई है कि शायद इसी मामले को लेकर हत्या का प्रयास किया गया है. घटना का कारण पुलिस लगाने में जुटी है. हालाँकि पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा की किस वजह से दोनों को गोली मारी गयी है.