नवादा में भीड़ द्वारा एक युवक को नंगा कर पिटाई किए जाने का वीडियो सामने आया है. घटना कौआकोल इलाके की है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात एक युवक नशे की हालत में एक घर में घुस गया. घर को लोगों ने उसे देख लिया और पकड़कर पीटने लगे.
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक रविवार की रात्रि कौआकोल में नरेश साव का पुत्र संजीत कुमार उर्फ गोरे नशे में एक घर में गलत नियत से घुस गया. उसके इस हरकत को अगल बगल के कुछ युवकों ने देखा लिया और युवक को पकड़ कर लाठी डंडे से जमकर धुनाई कर दी. वीडियो में दिख रहा है कि पिटाई से उसके कपड़े फट गए हैं. कमर के नीचे के कपड़े फाड़ दिए गए हैं. इसके बाद उसे बिजली के खंभे में बांध दिया. देखते ही देखते वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. किसी ने आव देखा न ताव. उस युवक पर भीड़ पिटाई करने के लिए टूट पड़ी.
इसी बीच भीड़ को उग्र होते देख किसी ने घटना की सूचना कौआकोल थाने को दे दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस नें किसी तरह उसे भीड़ से छुड़ाया औऱ थाने ले गई. रात में नशे की हालत में पकड़े जाने की वजह से उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. सोमवार को कौआकोल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.