नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में एक सनसनीखेज कांड को अंजाम दिया गया. ताजा मामला जिले के बिहार थाना क्षेत्र का है जहां एक निजी क्लीनिक से नवजात को लेकर महिला चोर फरार शातिर महिला अपने आप को आशा कार्यकर्ता बताकर मरीज की सेवा की झूठी साजिश रची और फिर मौके का फायदा उठाकर नवजात को लेकर फरार हो गई.
नवजात चोरी की इस घटना के सामने आने के बाद क्लीनिक के कर्मियों सहित परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को की, जिसके बाद मौके पर पहुंचर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. दरअसल, यह घटना चंडी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक की है, जहां चंडी बाजार के ही निवासी बबन मांझी ने पत्नी पूजा कुमारी को प्रसव के लिए भर्ती कराया था.
यहां महिला ने एक लड़के को जन्म दिया, लेकिन प्रसूता की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे पुरानी अग्निशमन कार्यालय के पास स्थित गौतम बुद्धा हॉस्पिटल में भर्ती कराया. अस्पताल में प्रसूता का इलाज चलने लगा.
यहीं एक शातिर महिला चोर की एंट्री होती है. जब महिला अस्पताल में भर्ती होती है, तो उसकी सेवा के लिए एक शातिर महिला अपने आप को आशा कार्यकर्ता बताकर सेवा करने का ढोंग रचा. काफी हिल मिल जाने के बाद उसने बबन को नाश्ता लेने के लिए भेज दिया और फिर मौका देखकर नवजात को लेकर फरार हो गई.
वहीं, अस्पताल संचालक पंकज कुमार ने बताया कि शातिर महिला ने खुद को प्रसूता के परिवार का सदस्य बताया था. इस कारण अस्पताल के कर्मियों को उसपर संदेह नहीं हुआ और अंदर जाने दिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी और बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.