नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक मुसहरी गांव निवासी रामानंद प्रसाद का पुत्र लालू कुमार है.
जानकारी के अनुसार मुशहरी मोड़ के समीप एक तिलक समारोह में शामिल होने लालू गया था. घायल युवक के भाई कैलु कुमार ने बताया की मुसहरी गांव के ही सुशील कुमार की बच्ची के तिलक समारोह में शामिल होने बाइक से इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर पंचायत के मखदुमपुर गांव उनका भाई गया था. रात में लौटते समय मुसहरी मोड़ के पास पहले से अज्ञात चार बाइक सवार बदमाशों ने उसके भाई को घेर लिया और हत्या करने की मंशा से उसके भाई को गोली मार दी. गोली उसके भाई के पैर को छूते हुए निकल गया.
इस्लामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इसलामपुर जैतीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर पेट्रोल पम्प मुशहरी मोड़ के समीप एक युवक की गोली लगने की सूचना मिली थाी. जो तिलक समाहरो से अपने घर लौट रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गए थे. अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया है जहां गंभीर अवस्था में उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. फिलहाल, घटना की वजह स्पष्ट नहीं है.