गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बड़ी वारदात हुई. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत छात्रा का शव शनिवार की शाम पोखर से बरामद किया गया। ग्रामीणों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है. 15 वर्षीय छात्रा का 29 जनवरी की सुबह अपहरण कर लिया गया था. मामले में दादा ने गांव के ही एक नामजद व चार अज्ञात पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेज दिया है. बैकुंठपुर थानाध्य धनंजय कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अपहृत छात्रा की मौत के कारणों का पता चल सकेगा. आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लोगों से पूछताछ की जा रही है.
बताया जाता है कि एक गांव 15 वर्षीय छात्रा 29 जनवरी की सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी. इसी क्रम में उसका अपहरण कर लिया गया. छात्रा जब घर नहीं पहुंची तो स्वजन चिंतित होने लगे. काफी खोजबीन के बाद बाद भी छात्रा नहीं मिली. इसके बाद छात्रा के दादा ने स्थानीय थाने में पोती का अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें गांव के ही सोना कुमार यादव व अन्य चार अज्ञात को आरोपित बनाया गया था.
पुलिस अपहरण का मामला दर्ज छानबीन कर रही थी तभी कतालपुर गांव के एक तालाब में झाड़ियों के बीच छात्रा का शव मिला. तालाब में छात्रा की शव को देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोखरे से बाहर निकाला गया.
शव को देखने प्रतीत हो रहा था कि जिस दिन छात्रा का अपहरण किया गया उसी दिन कहीं ले जाकर उसकी हत्या करने के बाद शव को तालाब में फेंक दिया गया है. मृतका के गर्दन पर रस्सी का निशान था और चेहरे को देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि उसके चेहरे पर तेजाब फेंका गया है. ग्रामीण भी यह आशंका जता रहे थे कि अपहृता की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को पोखरे में फेंक दिया गया है.
हत्या की जांच करने पहुंचे सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक छात्रा की मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस फिलहाल नामजद आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.