नालंदा: बिहार के स्वर्णकार और आभूषण की दुकानें आजकल अपराधियों के निशाने पर हैं. अपराधी आजकल एकमुश्त पैसे के लिए बैंक और सीएसपी को छोड़ कर आभूषण दुकानों के पीछे पड़े हैं. ताजा घटना नालंदा जिले में हुई है. सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के पावापुरी मोड़ के बीचों बीच स्थित एक ज्वैलरी दुकान से शुक्रवार को चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये के जेवरात सहित नकदी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
चोरों ने आभूषण दुकान प्रकाश ज्वैलर्स दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस चोरी किया. दुकान मालिक प्रकाश ने बताया कि लगभग 15 लाख रुपए के सोने चांदी सहित अन्य जेवरात की चोरी हुई है.
प्रकाश ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वे अपना दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे सुबह जब हुए अपना दुकान खोलने के लिए आए तो देखा कि शटर टूटा हुआ है एवं पीछे का ग्रिल भी टूटा पड़ा है जिसके बाद उन्होंने दुकान के भीतर जाकर देखा तो तिजोरी का ताला टूटा हुआ था और सोने-चांदी समेत अन्य आभूषण गायब थे. इधर चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
बता दें कि गिरियक क्षेत्र में बीती रात काफी तेज बारिश हुई एवं तेज हवाएं चल रही थीं. चोरों ने इस मौके का फायदा उठा कर चोरी की घटना का अंजाम दिया. घटना के विरोध में पावापुरी मोड़ के सभी ज्वेलर्स दुकान ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी हैं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है. पावापुरी थाना अध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है.