नालंदा: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे पिता-पुत्र को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचला, पुत्र की मौत, पिता घायल
नालंदा के भागन विगहा थाना क्षेत्र के शाहपुर मोड़ के पास बुधवार के दिन सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक किशोर थरथरी थाना क्षेत्र के मेहतरमा गांव निवासी अभय पांडे का (4) वर्षीय पुत्र आदर्श पांडे है.
घटना के संबंध में मृतक के पिता आदर्श पांडे ने बताया कि पिता पुत्र बाइक पर सवार होकर शेखपुरा शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे. तभी भागन बीघा ओ पी के शाहपुर मोड़ के पास उनकी बाइक खराब हो गई. जिसे वे बनवाने लगे, इतने में ही उनके बेटे को भूख लग गई. जैसे ही वह अपने बेटे को कुछ खिलाने के लिए निकले, पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया. ट्रैक्टर के झटके से पिता भी सड़क पर गिर गए हैं. मौके पर ही किशोर अभय पांडे की मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा.
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची भागन विगहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया. एकलौते बेटे के खोने के गम में पिता बार-बार बेसुद हो जा रहे हैं. भागन बीघा ओपी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है. अज्ञात ट्रैक्टर के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं.