सासाराम: बिहार के रोहतास से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने दरिगांव थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष NH पर लूटपाट की सूचना पर रेड करने गए थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनको गोली मर दी और मौके से फरार हो गए.
दरिगांव सहायक थाना क्षेत्र के एनएच पर धनकी जामुन मोड़ के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. गोली दिवाकर कुमार की हथेली में लगी है. उन्हें इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया. वारदात के बारे में बताया जाता है कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि धनकी जामुन के पास कुछ अपराधी ट्रकों से लूटपाट कर रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो पुलिस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद भगदड़ मच गई.
इसी दौरान गोली थानाध्यक्ष की हथेली में लग गई. वारदात के बाद घटनास्थल पर एक अपाचे बाइक छोड़कर तीन अपराधी फरार हो गए. घटना गरुवार को अहल सुबह की है.
गोली लगने से थानेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल हुए थानाध्यक्ष को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. पुलिस ने इस घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.