गया: बिहार के गया में एक बार फिर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. जहां विष्णुपद थाना क्षेत्र के दंडीबाग मोहल्ले में हथियार के बल पर कैनरा बैंक के मैनेजर के घर डकैती की गई. इस दौरान बदमाशों ने घर वालों के साथ मारपीट भी की. उसके बाद लाखों के जेवर और नकद लेकर फरार हो गए. मौके पर पुहंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बताया जाता है कि लूट कि ये घटना केनरा बैंक मैनेजर अजय कुमार के यहां हुई, जो दंडीबाग मोहल्ले के रहने वाले हैं. वहीं, घटना के संबंध में अजय कुमार ने बताया कि बीती देर रात बच्चों के कमरे से रोने की आवाज आई, पत्नी को देखने के लिए भेजा. इतने में पत्नी के भी रोने की आवाज आई. फिर जब वो बच्चों के कमरे में गए तो देखा कि 3 लुटेरे पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट कर रहे हैं. लुटेरों ने सभी को गन पॉइंट पर ले रखा था.
जब अजय कुमार ने इसका विरोध किया तो लुटेरे उनसे भी भिड़ गए. लुटेरों ने उन पर फायरिंग भी करनी चाही, लेकिन पिस्तौल से फायरिंग नहीं हो सकी. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए. आसपास के लोगों को आता देख, दो लुटेरे भाग खड़े हुए. जबकि एक लुटेरे को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बैंक मैनेजर ने बताया कि घटना बीती देर रात लगभग 2 बजे के आसपास की है. विष्णुपद थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. वहीं, इस संबंध में पीड़ित बैंक मैनेजर की पत्नी रिंकू कुमारी ने कहा कि 3 की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. उनलोगों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. रिंकू कुमारी के मुताबिक एक लाख नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरातों की लूट हुई है.