बिहार में पकड़ौआ विवाह: बहन के ससुराल आये युवक की ग्रामीणों ने जबरन करा दी शादी
समस्तीपुर: बिहार में एक बार फिर से पकड़ौआ यानी जबरन विवाह कराने का मामला सामने आया है. घटना समस्तीपुर जिले की है जहां सदर अनुमंडल क्षेत्र के मोरवां में बहन के ससुराल गए युवक का जबरन विवाह करा दिया गया. युवक बार-बार लोगों से मिन्नतें करता रहा, लेकिन उसके रिश्तेदार और ग्रामीणों ने एक ना सुनी और मंदिर में जबरदस्ती शादी कर दी.
शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक वहां मौजूद लोगों से कह रहा है कि उसके ऊपर भी गार्जियन हैं, वो अपनी मर्जी से शादी नहीं करेगा. लेकिन लड़के के बहनोई और गांव वाले मिलकर उसकी शादी कर देते हैं. लड़की दलसिंहसराय के साठा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
मामला मोरवा प्रखंड के खुदनेश्वर स्थान मंदिर का है. जहां एक युवक को कुछ लोग माथे पर पाग पहनाकर जबरन शादी करवाने में लगे हुए हैं. युवक इस शादी से लगातार इनकार करता दिख रहा है. वो बार-बार शादी को लेकर मना कर रहा है. लेकिन लोग उसे जबरन तैयार कर शादी करवाने में व्यस्त दिख रहे हैं. वहीं इनका समर्थन उनके जीजा भी कर रहे हैं.
दलसिंहसराय के साठा गांव के रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि वह खेसराहा गांव में अपनी बहन को पहुंचाने आया था. जहां एक लड़की वाले उसे जबरन पकड़कर खुदनेश्वर स्थान मंदिर में शादी करा रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि लड़के ने लड़की वालों से बाइक की मांग की थी और पूर्व में शादी की सहमति भी दी थी. इसके बाद एजेंसी में नई बाइक भी युवक की पसंद पर खरीदी गई. लेकिन अब परिवार के दबाव में आकर उसने शादी से इनकार कर दिया.
इसके बाद गांव समाज के लोगों ने लड़के को उस वक्त पकड़ लिया, जब वो अपनी बहन को पहुंचाने खेसराहा गांव आया था. फिर स्थानीय लोगों ने खुदनेश्वर स्थान ले जाकर जबरन उसकी शादी करा दी. हालांकि इस शादी से युवक नाखुश दिख रहा है. फिलहाल युवक के जीजा ने लड़के और उसकी पत्नी को अपने घर में रखने की बात कही है.