बिहार: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, फिर मंदिर में जबरन करवा दी शादी
बेगूसराय के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में ग्रामीणों ने जबरदस्ती दोनों की शादी कराया दी. मामला बेगूसराय के रचियाही सीतारामपुर गांव का है.
चकिया ओपी क्षेत्र के बरियाही चानन बिंद टोला के बबलू यादव का पुत्र आदित्य कुमार अपने प्रेमिका मीना कुमारी से मिलने शनिवार दोपहर रचियाही दियारा गया हुआ था. दोनों जैसे ही सरसों के खेत में मिलने पहुंचे इसकी भनक वहां के कुछ ग्रामीणों को लग गई. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया.
पहले तो प्रेमी की जमकर पिटाई की गई फिर उसे बंधक बना लिया. जब धीरे-धीरे पूरा मामला गांव में फैलने लगा तो घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद घटना की सूचना लड़के के परिवार वालों को दी गई. फिर सामाजिक हस्तक्षेप से रचियाही दुर्गा मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई.
शादी होने के बाद दुल्हा एवं दुल्हन को लोगों द्वारा आशीर्वाद भी दिया गया. साथ ही प्रेमी को सख्त हिदायत दी गई कि अगर लड़की को कोई भी परेशानी हुई तो पूरी जवाबदेही उसकी ही होगी.