नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के लालगंज में बदमाशों ने बैंक में रुपए जमा करने निकले युवक से शुक्रवार को 2 लाख रुपए दिनदहाड़े लूट कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की पहचान में जुट गई है.
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि नगरनौसा थाना क्षेत्र के वडीहा गांव निवासी शिशुपाल कुमार चंडी स्थित बैंक आफ इंडिया में दो लाख रुपए जमा करने आया था. बैंक में पैसा जमा नहीं होने की वजह से वह लौटकर गांव आ रहा था. इसी बीच घात लगाए 2 बदमाश लालगंज के पास लाल रंग के केटीएम बाइक पर सवार हो पीछा कर झोले में रखें रुपए लूट लिया. बिहटा सरमेरा फोरलेन से जैतीपुर माधोपुर की तरफ निकल गए. पीड़ित शिशुपाल ने दोनों बदमाशों का पीछा किया. लेकिन उन दोनों का कुछ पता नहीं चला सका.
पीड़ित शिशुपाल कुमार ने बताया कि वे धान खरीद का काम करते हैं.धान बिक्री का रुपए था। जिसे बाद में किसानों को देना था. घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है.
थाना अध्यक्ष ऋतुराज कुमार ने बताया कि पीड़िता फर्द बयान लिया जा रहा है मामला संदेहास्पद लग रहा है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.