नालंदा: बिहार के नालंदा का है, जहां भागन बिगहा थाना क्षेत्र के पतासंग मोड़ के पास अज्ञात चोरों ने एक बार फिर ज्वेलरी शॉप में डैकती की. डकैतों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण समेत हजारों रूपये नकद की चोरी की. सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना के बारे में दुकान संचालक तुलसी कुमार ने बताया कि वह दुकान बंद करके रात में 7 बजे घर चले गए थे. देर रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में चोरी की. इतना ही नहीं चोरों ने दुकान के अंदर सन्दूक का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे 5 लाख के जेवरात और गल्ले के अंदर रखे 35 हजार नकद लेकर फरार हो गए.
दुकान संचालक ने बताया कि दुकान का सीसीटीवी कैमरा जिस दिन खराब हुआ, उसी रात चोरों ने दुकान के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिस जगह चोरी की वारदात हुई उस जगह पर कई मकान हैं. बावजूद चोरों ने बड़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिस तरह से दुकान में तोड़ फोड़ की गई, उससे जाहिर होता है कि चोर चार से छह की संख्या में थे.
घटना की जानकारी मिलते ही भागन बिगहा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. बताते चलें कि हाल ही में पटना के बाकरगंज समेत कई जगहों पर अपराधियों ने आभूषण दुकानों में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिससे व्यापारियों में पुलिस के प्रति खासी नाराजगी देखने को मिला रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.