HomeCrimeदिल्ली में हैवानियत: महिला को किडनैप कर किया गैंगरेप, बाल काटे और...

दिल्ली में हैवानियत: महिला को किडनैप कर किया गैंगरेप, बाल काटे और कालिख पोतकर सड़कों पर घुमाया

नई दिल्ली : शाहदरा जिले के कस्तूरबा नगर में एक युवती के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. मामले में कुछ लोगों ने पीड़ित युवती के बाल काटकर, उसके चेहरे पर कालिख पोत दी. उसके बाद पीड़ित युवती को जमकर पीटा. उसे चप्पलों की माला पहना कर मोहल्ले में घुमाया. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महिला की छोटी बहन की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने उसे बचाया. पुलिस ने इस मामले में गैगरेप का मुकदमा दर्ज करके चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस के मुताबिक महिला के साथ कुछ लोगों की पुरानी रंजिश थी, इस वजह से इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित महिला शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. पीडिता की बहन के मुताबिक महिला के घर के पीछे पड़ोस में रहने वाला एक लड़का अक्सर उससे बात करना चाहता था. उस लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी. लड़के के परिवार वालों को लगता था कि खुदकुशी की वजह महिला है. 

पुलिस इन सभी एंगल से मामले कि जांच कर रही है. महिला वहां किराए के घर पर रह रही थी. चाचा का आरोप है कि उन्हें चाकू लगाया और उनकी भतीजी के पास ले गए. बुधवार को करीब 12 बजे लड़की को कड़कड़डूमा से अपहरण करके ले आये. आरोप है कि गैंगरेप के बाद उसके सारे बाल काटे, चेहरे पर कालिख पोती और जूते की माला पहना कर गली में घुमाया.

उधर दूसरी ओर स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूँ. सब अपराधी आदमी औरतों को अरेस्ट किया जाए और लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए. 

ट्रेंडिंग न्यूज़