बेतिया: बिहार के बेतिया में पर्यटन मंत्री नारायण साह के पुत्र की दबंगई देखने को मिली. मंत्री पुत्र बबलू पर उनके बगीचे में खेल रहे बच्चों की पिटाई और डराने के लिए हवाई फायरिंग करने का आरोप लगा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है. इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने मंत्री की उस गाड़ी को घेर लिया, जिस पर सवार होकर मंत्री पुत्र अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा था. बाद में ग्रामीणों का आक्रोश देखकर मंत्री पुत्र और उसके सहयोगी मौके से फरार हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने लगी.
बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ बच्चे मंत्री के बगीचे में खेल रहे थे. तभी मंत्री पुत्र अपने सहयोगियों के साथ गाड़ी से पहुंचा और बच्चों की पिटाई करने लगे. जब गांव की महिलाओं और बच्चों के परिजनों ने इसका विरोध किया तो मंत्री पुत्र के सहयोगियों ने फायरिंग कर दी और महिलाओं की भी पिटाई कर दी.
फायरिंग से बच्चों के जख्मी होने खबर जैसे ही गांव में पहुंची अभिभावक भड़क गए. ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री जी के बेटे और उनके कर्मियों को खदेड़कर पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई कर दी. गुस्सा इतना भड़क गया कि पिटाई के बाद मंत्री जी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी गई. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक पिस्टल और एक राइफल जब्त किया है. जिसे ग्रामीणों ने छीन लिया था. बताया जा रहा है कि दोनों हथियार मंत्री साहब के बेटे के ही हैं.
वहीं पर्यटन मंत्री साह ने कहा कि वहां अतिक्रमणकारी ने हंगामा किया है.उनके बेटे का जान लेने की कोशिश की है और जिस गाड़ी का उपयोग उनके बेटा ने किया है,वह सरकारी गाड़ी नहीं है बल्कि उनका निजी गाड़ी है. जांच के बाद पता चल जाएगा कि पूरा मामला क्या है.अगर किसी भी व्यक्ति पर जान पर खतरा होता है तो वह बचने की कोशिश करता है.,अगर उसके बेटे ने गोली चलाई होती तो उसका पिस्टल और राइफल की छिनतई नहीं हो जाती. उसके बेटे के पास लाइसेंसी हथियार है जिससे स्थानीय शरराती तत्वों ने छीन लिया और गाड़ी में तोड़-फोड़ की गई. स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ साजिश कर रहें हैं.जाचं के बाद सब पता चल पाएगा.