नवादा: मास्क चेकिंग के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के डंडे से युवक का सिर फटा
नवादा शहर के प्रजातंत्र चौक पर जिला प्रशासन की ओर से मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक बिना मास्क लगाए वहां से गुजर रहा था. तभी मास्क की जांच कर रहे नगर परिषद के कर्मचारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी से एक युवक उलझ गया. बिना मास्क लगाए बाइक सवार युवक से जुर्माने की मांग की गई. लेकिन युवक ने पॉकेट से मास्क निकालकर लगा लिया और जुर्माना देने से इंकार कर दिया.
हालांकि कर्मी जुर्माना लेने की बात पर अड़ा रहा और दोनों में तू-तू मैं-मैं होने लगी. कर्मी और युवक के बीच गाली-गलौज तक होने लगी। इस बीच चौक पर लोगों की भीड़ लग गई.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीपूरा गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार ने बताया कि बाइक लगाकर उतरे थे. उसी दौरान पुलिस ने डंडा मार दिया, जिसके कारण उनका सिर फट गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मनमाने तरीके से मास्क चेकिंग अभियान चला रही है. उसी दौरान हम पर डंडा चलाया गया है. गाड़ी लगाये, उसी दौरान हमारे पर डंडा चला दिया गया था, जिसके कारण ही मेरा सिर फट गया है.
जैसे ही युवक का सिर फटा, उसके बाद मौजूद लोगों और ट्रैफिक पुलिस के बीच खूब खींचातानी होने लगी. युवक के द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे, उन लोगों के विरुद्ध क्या पुलिस इस तरह की कार्रवाई करेगी.
प्रजातंत्र चौक पर पुलिस व पब्लिक के बीच जबरदस्त नोकझोंक शुरू हो गई. स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई. देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद सीधे दोनों लोगों को नवादा समाहरणालय ले जाकर पुलिस के द्वारा समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. मामले में पुलिस ने कहा कि हमारे द्वारा लाठी नहीं चलाया गया है. गाड़ी लगाने के दौरान युवक गिर गया, जिसके कारण ही युवक का सिर फटा है.