नालंदा: बाइक से बाजार जा रहे थे पति-पत्नी और बच्चे को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचला, तीनों की हालत गंभीर, PMCH रेफर
नालंदा में सड़क हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बुधवार की शाम अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दंपत्ति समेत कुल 3 लोगों को कुचल दिया. इससे बाइक सवार पति पत्नी और उनकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा तेल्हाड़ा इस्लामपुर मार्ग के दनियावां कोठारी गांव के बीच हुआ. घटना के इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों ने फौरन घायलों को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां से तीनों की हालत गंभीर होने पर PMCH रेफर कर दिया गया.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया. तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी का इलाज पटना में चल रहा है. पुलिस आवेदन अनुसार, जांच उपरांत कार्रवाई करेगी. घायलों की पहचान बढ़ौना गांव निवासी अजीत कुमार, उसकी पत्नी अंशु कुमारी एवं 6 महीने की बेटी खुशी कुमारी के रूप में हुई.
परिजनों का कहना है गुरुवार को अजीत के भतीजे का तिलक समारोह था. इसी को लेकर अजीत अपनी पत्नी और बेटी के साथ तेल्हाड़ा बाजार कपड़े की खरीदारी करने जा रहा था. तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दनियावां कोठरी गांव के बीच टक्कर मार दी.