भागलपुर: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शारब माफिया ने ऑन ड्यूटी तैनात उत्पाद विभाग के दारोगा लालू का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया और कई किलोमीटर दूर ले जाकर एकांत में छोड़ दिया..इस मामला की जानकारी मिलते ही उत्पाद और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामला भागलपुर के विक्रमशिला पुल जाने वाले पहुंच पथ का है.
मिली जानकारी के अऩुसार भागलपुर के उत्पाद विभाग की टीम बरारी थाना क्षेत्र में विक्रमशिला पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.इसी दौरान दारोगा लालू ने एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया.इस दौरान पुछताछ में ड्राइवर ने आगे की गाड़ी में शराब माफिया के होने की जानकारी देते हुए पीछा करने की बात कही.उसके बाद कार मे बैठे दूसरे सख्स ने दारोगा लालू को अपनी गाड़ी में जबरदस्ती बैठा अपहरण कर लिया और फिर कार तेजी से भागने लगी.काफी आरजू विनती के बाद कार सवार ने दारोगा लालू को नवगछिया ले जाकर छोड़ दिया और वह फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि शराब माफिया जाम के चलते उन्होंने यहां छोड़ दिया था. उत्पाद इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि दारोगा को साथ ले जाने की सूचना पर नवगछिया पुलिस से संपर्क कर नाकेबंदी करा दी थी और वो लोग भी गाड़ी से उसका पीछा कर रहे थे, लेकिन वो भाग निकलने में कामयाब रहे.
बताया जाता है कि जिस शराब माफिया ने दारोगा का अपहरण किया था, उस माफिया की शराब की खेप बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने लोदीपुर में पकड़ी थी. कार चालक रंजीत कुमार सहरसा जिले के नगर सहरसा थाना क्षेत्र के हकपाड़ा का रहने वाला है. शराब दिल्ली नंबर की कार से लाई जा रही थी. कार जब्त कर जब चालक से पूछताछ की गई तो उसने शराब माफिया के बारे में बताया कि वो भी अपने साथ ही कार से आ रहा है और वह शराब की गाड़ी को एस्कॉट करते हुए जा रहा है. उसकी निशानदेही पर उत्पाद विभाग की टीम ने उस कार का लोकेशन लिया. दारोगा ने विक्रमशिला पुल पर पहुंचकर उस कार को रोका और पूछताछ कर ही रहे थी कि तभी उसमें बैठे माफिया और उसके साथी ने दारोगा को खींच लिया और कार में बिठाकर भाग निकले.