बिहार में मुर्गों की लूट: मुर्गे से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, लोगों में मची लूटने की होड़
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के धर्मपुर चौक के पास मुर्गे से भरी एक पिकअप वैन के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी नेशनल हाईवे-28 के किनारे पलट गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों में मुर्गा लूटने की होड़ मच गई.
पूरी घटना तेघड़ा थाना के धर्मपुर चौक के निकट का बताया जा रहा है। दलसिंहसराय से बेगूसराय की ओर जा रही मुर्गियों से भरी पिकअप अचानक ही अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद चालक और उप चालक गाड़ी छोड़ मौके से भाग खड़े हुए .
जैसे ही लोगों ने देखा कि चालक और उप चालक भाग गए हैं, वैसे ही लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी. लोग पिकअप गाड़ी से मुर्गों को पकड़कर अपने साथ ले जाने लगे. वहीं, कुछ लोग पलटी हुई पिकअप के ऊपर चढ़ गए और मुर्गे निकाल-निकालकर अपने साथियों को भी देने लगे.
कुछ मिनटों में ही सैकड़ों मुर्गों को लूटकर लोग फरार हो गए. सूचना के काफी देर बाद तेघड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक सारे मुर्गे लूट लिए गए.बाद में पुलिस खाली पिकअप वाहन को जब्त कर थाना पर ले आई है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.