मुंगेर में शुक्रवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहादुर नगर कुतलूपुर की है. उसकी पहचान कुतलूपुर के ही रहने वाले गणेशी यादव के 26 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
आरोपी महिला सीमा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि युवक के 4 बच्चों की मां के साथ अवैध संबंध थे और उसने रात में अपने घर बुलाया था. जहां उसके पति ने मोहन को देख लिया और उसकी बांधकर पिटाई की. महिला का पति फिलहाल फरार है.
लोगों ने बताया, ‘मोहन का अपने गांव की ही एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार रात गांव में राम धुन चल रहा था. इस कारण घर में कोई नहीं था. तभी मोहन महिला से मिलने उसके घर गया था. तभी उसका पति घर पहुंच गया. गुस्साए पति और उसके परिजनों ने मोहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक का शव भी पुलिस ने महिला के घर से ही बरामद किया.
मृतक के भतीजे इंद्रदेव यादव ने बताया, ‘मोहन कुमार को शुक्रवार की रात विपिन की पत्नी सीमा ने फोन घर अपने घर बुलाया था. कहा था कि कोई नहीं है तुम चले आओ. गांव में रामधुन हो रहा है सब वहीं है. इस पर मोहन कुमार वहां चला गया, लेकिन थोड़ी देर के बाद ही राम धुन से सीमा के पति विपिन यादव शायद लौट आए होंगे. दोनों को साथ देखकर आरोपियों ने मोहन को हाथ-पैर बांधकर लाठी डंडे से उस वक्त तक पीटा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई.’ भतीजे ने बताया कि पुलिस के समक्ष भी सीमा देवी ने यह बयान दिया है कि उन्होंने ही फोन कर मोहन को अपने घर बुलाई थी.
मृतक के भतीजा प्रकाश यादव ने बताया कि मेरे चाचा का सीमा के साथ संबंध पिछले 4 महीने से था. इसकी जानकारी भी धीरे-धीरे लोगों को हो रही थी. सीमा का घर भी मृतक के घर के पास ही था. सीमा अपने 42 वर्षीय पति विपिन यादव एवं चार बच्चों के साथ रहती थी.
मृतक के भाई सुधीर यादव ने कहा, ‘घटना की जानकारी शनिवार सुबह हुई. जब उन लोगों ने बताया कि मोहन हमारे घर रात में घुस गया था. इसलिए हम उसको बांध कर रखे हैं. जब हम लोग परिवार के सदस्यों के साथ वहां पहुंचे तो मोहन का शव जमीन पर पड़ा था. उसके हाथ-पांव बंधे हुए थे.’