बिहार: प्रेमी ने दिया धोखा, 3 साल पहले किया लव मैरिज, अब पत्नी और बच्चे को पहचानने से किया इंकार
खगड़िया जिले में जब एक मां अपने 2 साल के बच्चे के साथ पति के पास पहुंची तो उसने उसे पहचानने से इंकार कर दिया. पति और उसके परिवार वालों ने महिला के साथ पहले गाली गलौज किया और फिर उसे वहां से भगा दिया. ऐसे में वह शिकायत लेकर पसराहा थाना पहुंची थी. जहां पुलिस वालों ने भी उसकी नहीं सुनी गई और महिला को वापस घर जाने को कहा. अब युवती इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है और अपने प्रेमी मुन्ना कुमार को अपने बच्चे का पिता बताते हुए उसके घर पर रहने की जिद पर अड़ी रही.
बता दें कि उसका पति मुन्ना कुमार पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनौर गांव का निवासी है. वहीं, महिला बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी सांक गांव निवासी रतिलाल शर्मा की 22 वर्षीय पुत्री रवीना कुमारी है. 5 मई 2019 को बेगूसराय के कर्पूरी स्थान स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी हुई थी.
वहीं, मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि 5 मई 2019 को बेगूसराय के कर्पूरी स्थान स्थित शिव मंदिर में हम दोनों ने शादी की थी. उसके बाद काफी दिनों तक हम दोनों साथ में रहे. बाद में मेरा पति अपने घर लौट आया. लेकिन इस दौरान भी फोन से हमारी बातचीत होती रही. युवती का दावा है कि हम दोनों की शादी की जानकारी मुन्ना के परिवार वालों को भी है, मगर वे लोग जानबूझकर मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं.
रवीना कुमारी ने बताया कि मुन्ना से जब भी मैं ससुराल ले चलने के लिए कहती थी तो वह तरह तरह की बहानेबाजी करता था. वह अक्सर कहता था कि बड़े भाई की शादी होने के बाद तुम्हें अपने घर ले जाऊंगा, इसलिए मैं उसकी बात मान लेती थी. मगर अब वह इस शादी से मुकर रहा है. युवती ने दावा किया है कि उसके पास मुन्ना का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें मुन्ना शादी की बात कबूल करते हुए उसे समय आने पर ससुराल ले जाने की बात कह रहा है.
पीड़ित युवती के अनुसार उसके पड़ोस में हर वर्ष सरस्वती पूजा के मौके पर मेला लगता है. ऐसे में तीन साल पहले उसी मेले में वह पहली बार मुन्ना से मिली थी. फिर दोनों में दोस्ती हुई और वह दोस्ती प्यार में बदल गया. जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. युवती ने बताया कि मेला में दोस्ती होने के बाद हम दोनों लगातार मिलते जुलते रहे और हम दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बनता रहा. फिर जब मैं गर्भवती हो गई तो मुन्ना ने मेरे साथ मंदिर में शादी कर जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया था.
रवीना कुमारी बेगूसराय के जिस गांव की रहने वाली है, उसी गांव में मुन्ना कुमार की मौसी का घर है. जहां वह रहता था और पढ़ाई करता था. युवती ने बताया तब हम-दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी मुन्ना कुमार की मौसी, उसके परिवार और मेरे परिवार वालों को हुई तो हम-दोनों ने शादी कर ली. मगर वह उस शादी से मुकर रहा है और मुझे पहचानने से इंकार कर रहा है.
पीड़ित युवती ने बताया कि पुलिस ने उसे अपने जिले के महिला थाना में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है, जबकि बेगूसराय की पुलिस ने मुझे अपने ससुराल क्षेत्र के थाना से संपर्क करने की सलाह दी थी. ऐसे में न्याय पाना मुश्किल है. इधर, पसराहा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रामादित्य कुमार ने बताया कि युवती अपनी मां के साथ शिकायत लेकर आई थी, मगर उन्हें महिला थाना भेज दिया गया है. चुकि मामला शादी विवाह और शोषण से जुड़ा है, इसलिए महिला थाना जाना ज्यादा उचित है.