नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव में बदमाशों ने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बीच-बचाव करने गए एक व्यक्ति पर बदमाश टूट पड़े. लाठी-डंडे से वार कर जख्मी कर दिया. जख्मी कोसुक गांव निवासी दयानंद प्रसाद का पुत्र विद्यानंद प्रसाद है.
जख्मी विद्यानंद प्रसाद ने बताया कि वह अपने मुर्गी फार्म की देखभाल के लिए एक दंपत्ति को रखे हुए हैं. शाम के वक्त वे अपने फॉर्म की ओर गए थे. जहां देखा कि कुछ बदमाश महिला के साथ गलत करने का प्रयास कर रहे थे. जिसका महिला विरोध कर रही थी. वे जैसे ही मुर्गी फार्म के पास पहुंचे बदमाशों ने महिला को छोड़ उन पर हमला कर दिया और मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
वारदात के बाद लोग जुटने लगे तो बदमाश मौके से फरार हो गया. परिजनों ने घटना के बाद इलाज के लिए जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है पुलिस को मौके घटनास्थल पर भेज दिया गया है जांच उपरांत बात स्पष्ट पता चल पाएगी.