नालंदा: बिहार के जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवीसराय मोड़ बाजार समिति के पास पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला है. युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है.
युवक की पहचान दीपनगर थाना इलाके के मघड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय आभास कुमार के रूप में की गई है. परिजनों की मानें तो बीती रात खाना खाकर 10 बजे किसी से मिलने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. सुबह शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. शव को देखने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की हत्या हुई है या इसने आत्महत्या की है.
युवक का मोबाइल भी उसके पास से ही बरामद हुआ है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश में जुट गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.