नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के बिचली बाजार में दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के भाई चंद्रकांत भारती ने बताया कि नगरनौसा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी चांदनी कुमारी की शादी हरनौत के बिचली बाजार निवासी लवनित कुमार के साथ 2019 में हुई थी. शादी के बाद लगातार लवनित कुमार के द्वारा उसकी बहन से रुपए की मांग करता था.
कभी बाइक के लिए कभी नौकरी के लिए। इस तरह से उसने करीब ₹ 5 लाख ले लिए थे. इसके बावजूद पैसों का लालच लवनीत कुमार का कम नहीं हो रहा था. रुपए नहीं देने पर पति और ससुराल के अन्य सदस्यों ने विवाहिता चांदनी कुमारी के साथ प्रताड़ित और मारपीट किया जाता था. हमलोगों ने इनकार कर दिया तो ससुराल वालों ने बहन को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया.
फिलहाल घटना के बाद पति समेत चार लोग फरार बताए जा रहे हैं. मौत की सूचना पर पहुंची हरनौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि जो भी आवेदन मिलेगा. इसके बाद पुलिस पर अवश्य कार्रवाई करेगी. फिलहाल, घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए है.