मुंगेर. बिहार के मुंगेर में चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की बिजली के खंभे से बांध कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद तारापुर पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने घायल युवक को छुड़ाया और उसे अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया है.
पीड़ित युवक की पहचान गाजीपुर गांव के इब्राहिमपुर मोहल्ले के इनाम उर्फ मिंटू के रूप में हुई है.मिंटू ने होश में आने के बाद गांव के दो लोगों पर जानलेवा हमला करने की FIR दर्ज कराई है.उसका आरोप है कि शनिवार को मो.बासिद और मो.सज्जाद भद्दी-भद्दी गाली देते हुए पिस्तौल लेकर घर में घुस गए और मारपीट करने लगे. विरोध किया तो घर से घसीटते हुए बाहर इमामबाड़ा के पास लाया और वहां भी बेरहमी से पीटने लगे.
इमामबाड़ा पर उसके सहयोगी हसन, सज्जाद, सद्दाम, सलमान सभी पीटते हुए लकड़ी गोदाम के पास ले गए और बिजली के खंभे से बांधकर मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. लोहे के रड से पीटने के कारण दोनों हाथ पैर लहूलुहान हो गए हैं. मिंटू ने बताया कि जानबूझकर जान से मारने की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है.
मामले पर SDPO पंकज कुमार ने बताया, ‘मो. इनामुल नाम के युवक के साथ चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की गई है. कानून को हाथ में लेना गलत है. पीड़ित युवक के बयान पर FIR दर्ज कर ली गई है. वीडियो फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.