सीवान: बिहार के सीवान में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला की पहचान मध्य प्रदेश पुलिसमें कार्यरत शख्स की पत्नी के तौर पर हुई है. हत्या की घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वो अपने पति के साथ परीक्षा देकर लौट रही थी. घटना उसके घर से महज कुछ ही दूरी पर घटी है, जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है.
जानकारी के मुताबिक जिस महिला की हत्या की गई है वो अपने पति के साथ पटना से शिक्षक की परीक्षा देकर घर लौट रही थी, इसी दौरान अपराधियों ने हमला कर दिया.
हत्या की ये घटना आंदर थाना क्षेत्र के मदिशाला पुर गांव के समीप की है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात छपरा से अपनी पत्नी रिया देवी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था. जहां गांव के बाहर रात के अंधेरे में अपराधियों ने पत्नी रिया देवी को गोली मार दी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज़ सुनकर ग्रामीण सहम गए. वहीं घटना के बाद मृतका के पति के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिला का पति सुधीर कुमार यादव है जो मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात है. फिलहाल सीवान पुलिस ने हत्या के कारणों का पता उसके पति से पूछा तो उसने बताया कि मैं अपने घर के बगल में शौच करने लगा था, तभी कोई पैदल आया और मेरी बीवी को गोली मारकर फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही सीवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय दलबल के साथ आंदर थाना पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर महिला को गोली क्यों मारी गई और गोली मारने वाला कौन था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.