नालंदा: बाजार समिति के 30 से अधिक दुकानों में लगी भीषण आग, 50 लाख से अधिक का नुकसान
नालंदा: बिहार के नालंदा में आग लगने से 30 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई. घटना जिला मुख्यालय स्थित लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बाजार समिति की है, जहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते सभी दुकानें जलकर स्वाहा हो गई. गनीमत यह रही कि दुकान में सोए लोग शोर सुन पहले ही निकल चुके थे. आगलगी की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक उसकी लपटें नजर आ रही थी. आगलगी से करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. हालांकि, अभी इसका आकलन ठीक से नहीं हो पाया है. दुकान के अंदर जो सामान रखा था, वो पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. अब चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ जले हुए अवशेष ही बचे हैं.
दुकानदार मुन्ना कुमार ने बताया कि आग रात्रि करीब 2 बजे लगी थी. ये आग कैसे और कहां से लगी इसका ठीक से अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. दुकानों के अंदर बहुत सारे कामगार सो रहे थे. अचानक रोशनी और तपन बढ़ने से आंख खुली और किसी तरह से बाहर निकल कर लोगों ने अपनी जान बचाई. जिसके बाद दमकल को इसकी सूचना दी गई. चार दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई थी. अभी भी दो दमकल की गाड़ियां इस कार्य में लगी हुई हैं. आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही हैं. घटना के स्पष्ट कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है.