नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा: बीच सड़क पर पलटी 15 लोगों से भरी ऑटो, पीछे से आ रहे ट्रक ने दो को रौंदा, दो लोगों की मौत, 6 घायल
नालंदा: नालंदा में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में अन्य 6 घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी चंदन कुमार एवं नियामतपुर गांव निवासी सोहबन दास के रूप में हुई है.
इस घटना में जख्मी लोहरा गांव निवासी शंकर कुमार ने बताया कि करीब 15 लोग टेंपो में सवार होकर हरनौत बाजार से अपने गंतव्य की ओर निकले थे. तभी महेशपुर और लोहरा के बीच एक कार वाले ने ओवरटेक किया. उससे बचाने के क्रम में टेंपो पलट गई. पीछे से आ रहे ट्रक ने दो लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने के लिए जुटी हुई है.
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजा एवं कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. वरीय पदाधिकारियों की पहल से सड़क जाम को हटाया गया.
सदर डीएसपी डॉ शिवली नोमानी ने बताया कि ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया था. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. एवं अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.