बड़ी खबर: बिहार की डिप्टी सीएम समेत चार मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव
पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण बीते कुछ दिनों में काफी तेजी से फैला है. बिहार सरकार के कुछ मंत्रियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार चार मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है. जिनमें दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार के साथ दो और मंत्री शामिल हैं.
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस से फैलने वाले संक्रमण की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. इसे देखते हुए नीतीश सरकार ने कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी हैं.
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा मंत्री अशोक चौधरी और सुनील कुमार भी COVID-19 संक्रमित पाए गए हैं. नीतीश कैबिने के वरिष्ठ मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को बिहार कैबिनेट की बैठक होनी है. इससे पहले सभी मंत्रियों की कोरोना जांच कराई गई थी. इसमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी समेत बिहार के 4 मंत्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद ये सभी एहतियातन आइसोलेट हो गए हैं. इससे पहले जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी थी.
जानकारी के अनुसार, नीतीश कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी के साथ ही उनके कई परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में सभी तत्काल आइसोलेट और क्वारंटीन हो गए हैं. दूसरी तरफ, बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए गए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ बाढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी कोरोना संक्रमित हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी सहित परिवार और सुरक्षा में लगे 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सीएम नीतीश कुमार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित कर दिया है.
बता दें कि मंगलवार को राजधानी पटना में कोरोना के 522 नए मामले सामने आए. जिनमें 40 से अधिक बच्चों में भी संक्रमण पाया गया है. इन सभी बच्चों की उम्र 18 साल से कम है. बताया जाता है कि सभी 2 साल से 17 साल के बीच के हैं. राजधानी में एक साथ इतने मामले मिलने के साथ ही यहां एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1200 हो गया है. प्रदेश में कोरोना के मामलों में बीते 10 दिनों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. बीते पांच दिनों में 260% केस बढ़ गए हैं. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2000 से अधिक हो गई है.