पटना में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने एक साथ 6 लोगों को रौंदा, एक की मौत
पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां अनियंत्रित ट्रक ने एक साथ कई को रौंद दिया है. इस घटना में एक शख्स की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने फोरलेन जाम कर आगजनी कर हंगामा कर रहे हैं.
घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुकुलपुर फोरलेन के पास की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ लोग सड़क किनारे खड़े होकर चाय पी रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार से आ रही 22 चक्का ( टेलर) ट्रक अनियंत्रित हो कर फोर लेन के किनारे बैठकर चाय पी रहे 6 लोग को कुचला दिया. हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना में मृत व्यक्ति की पहचान सुकुलपुर निबासी मुकेश कुमार के रूप में की गयी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक लोगों को रौंदते हुए गड्ढे में पटल गयी. वहीं घटना की खबर सुनते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक व्यक्ति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने आगजनी कर सड़क जाम कर जमकर हंगामा कर रहे हैं.