पटना: ठंड के चलते 8वीं तक के सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद, DM ने जारी किया आदेश
पटना: बिहार की राजधानी पटना में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. ठंड के कारण लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए जिला अंतर्गत सभी प्राइवेट और सरकारी विद्यालय के वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियां 3 जनवरी से 8 जनवरी, 2022 तक प्रतिबंधित कर दी गईं हैं. इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.
हाल के दिनों में पटना में शीतलहर को देखते हुए पटना के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. पटना डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, पटना जिले के अंदर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर यह नियम लागू होगा. पटना डीएम ने जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया है कि हाल के दिनों में बढ़ी हुई ठंड बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती है. इसी को देखते हुए आठवीं तक के बच्चों के स्कूल 8 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है. दरअसल, बिहार के कई शहरों में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. मौसम वैज्ञानिक ने अनुमान लगाया है कि अगले 10 दिनों तक पटना में कड़ाके की ठंड रहेगी. अब ठंड की वजह से स्कूल बंद होने से स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों को भी राहत मिलेगी.
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि ठंड के साथ-साथ कोरोना का भी कहर पटना समेत पूरे राज्य में बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोरोना के मद्देनजर भी ये फैसला अहम है.