बोकारो: बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम
बोकारो जिले में शनिवार की रात हुए सड़क हादसे मे 1 व्यक्ति की मौत हो गई. चास चंदनकियारी मुख्य पथ पर बारकामा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मरने वाले की पहचान अतुल राजवार के रूप में की गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों की ओर से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की जा रही थी. पुलिस व प्रशासन की टीम ने किसी तरह हालात को नियंत्रित किया.
घटना के संबंध में बताया गया कि चंदनकियारी थाना क्षेत्र के पगारबांध गांव निवासी अतुल राजवार (45वर्ष) सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कुमिरडोबा के सीधाटांड गांव गया था. कार्यक्रम में भाग लेकर वह अपनी साइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान अतुल का शव सड़क पर पड़ा हुआ था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने उनके परिजनों को दी. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार 1 युवक भी घायल हो गया था.
मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया था। सूचना मिलने के बाद चंदनकियारी पुलिस घटनास्थल पर पंहुची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. ग्रामीणों व परिजनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. वह पुलिस ने घटना के दोषी मोटरसाइकिल सवार को पकड़ने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. दावा किया गया कि मोटरसाइकिल सवार नशे की हालत में था. लगभग 2 घंटे बाद चंदनकियारी BDO अजय कुमार वर्मा घटनास्थल पंहुचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा अंतिम संस्कार के लिए 5000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की. इसके बाद सड़क से जाम हटा.