मुंगेर के धरहरा प्रखंड की अजीमगंज पंचायत के मथुरा गांव में गुरुवार की रात 10 से 12 की संख्या में हथियारों से लैस होकर पहुंचे नक्सलियों ने मुखिया परमानंद टुडू की गला रेतकर हत्या कर दी. नक्सलियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने मुखिया के घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया.मुखिया की हत्या से इलाके में सनसनी मची है.
बता दें कि परमानंद टुड्डू 31 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय धरारा में मुखिया पद की शपथ लेने वाला था. शपथ लेने से पहले ही उसकी गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई. घटना के बारे में मुंगेर प्रभारी SP ने बताया कि नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या हुई है. थाना प्रभारी एवं पुलिस बल घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया.
बता दें कि परमानंद टुड्डू अपने विपक्षी योगेंदर कोरा को हराकर मुखिया बना था. यह वारदात उस वक्त हुई, जब वह मथुरा गांव में घर पर आराम कर रहा था. इसी दौरान घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर.
सूत्रों की मानें तो परमानंद टुड्डू की हत्या नक्सलियों ने की है. बताया जाता है कि मुखिया के चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भरने पर पत्र भेजकर नाम वापस लेने और मुखिया का चुनाव नहीं लड़ने के लिए धमकी दी गयी थी. पत्र में कहा गया था कि अगर चुनाव लड़े तो मौत के घाट उतार दिए जाओगे. जिसमें लड़ाइयां टांड थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.
मुखिया की हत्या के सवाल पर मुंगेर एसपी ने बताया कि अजीमगंज पंचायत के मुखिया परमानेंट टुड्डू की हत्या की बात सामने आई है. लड़ाइयांटांड थाना प्रभारी नीरज कुमार को पुष्टि के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है. घटना किसने और क्यों अंजाम दिया है, घटनास्थल पर जाने के बाद पता चलेगा.