नवादा: प्रेम विवाह करने पर पिता बना बेटी की जान का दुश्मन, लड़की ने वीडियो जारी कर लगाई सुरक्षा की गुहार
नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की ने अपने पिता पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाकर पुलिस सुरक्षा की गुहार लगायी है. लड़की वीडियो में बता रही है वह प्रेम विवाह किया है, जो उसके पिता को पंसद नहीं है. अब पिता जाने से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस हमें सुरक्षा प्रदान करे.
बता दें कि 29 सेकंड के वीडियो में लड़की ने कहा है कि मेरा नाम जानवी राजा है. मैंने नवादा कोर्ट से कागज बनाकर जिले के ही सोमनाथ मंदिर में प्रेम विवाह किया हैं. मेरे पास कोर्ट का भी कागज है. लेकिन फिर भी मेरे पिता द्वारा मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. लड़की ने ये वीडियो जारी कर प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके और उसके पति की रक्षा की जाएं.
दरअसल, कदहर गांव निवासी अविनाश चंद्र की पुत्री जानवी राज ने प्रेम प्रसंग में बलराजी गांव निवासी महेंद्र प्रसाद के पुत्र रोहित राज से 17 दिसंबर को कोट से कागज बनाकर मंदिर में प्रेम विवाह की. प्रेम विवाह के बाद 19 तारीख को लड़की को उसके पिता द्वारा जान मारने की धमकी दिया हैं. जिसके बाद लड़की ने 20 तारीख को अपनी पूरी प्रेम कहानी सुनाते हुए 29 सेकंड का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. लड़की ने वीडियो में कहा कि मैं रोहित के साथ ही रहना चाहती हूं. लेकिन मेरे पिता के द्वारा हमें जान मारने की धमकी दी जा रही है.