नालंदा: दो बसों के बीच हुई आमने सामने की भीषण टक्कर, ड्राइवर की मौत, कई यात्री घायल
नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल गांव के पास शुक्रवार को दो बसों में भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर में एक बस के चालक की मौत हो गयी. कई यात्रियों को भी चोट लगने की सूचना है. मृतक की पहचान नवादा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित केना गांव निवासी 61 वर्षीय कयाम खान के रूप में की गयी है.
उनके पुत्र नदीम खान ने दूसरे बस के चालक के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. नदीम ने बताया कि उनके पिता जीवन ज्योति बस के चालक हैं. शुक्रवार को टाटा से बस लेकर बिहारशरीफ लौट रहे थे. सामने से आ रही मां विषहरी रथ नाम की बस के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी बस में धक्का मार दिया.
गंभीर रूप से जख्मी उनके पिता को सदर अस्पताल लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर किया गया. विम्स ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया है. गाड़ियों को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.