नालंदा: नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बढ़ाई चकिया पर गांव में पति ने जहर खिलाकर अपनी पत्नी समेत दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी. बताया जाता है कि चकियापर गांव निवासी गुड्डू पासवान ने दहेज को लेकर अपनी पत्नी ज्ञानती देवी, तीन वर्षीय पुत्र साहिल कुमार, एक वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी को जहर खिलाकर मार दिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर से फरार हो गया.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि पुलिस ने मौके से सास कौशल्या देवी को गिरफ्तार किया और पूछताछ की. जानकारी के अनुसार दहेज को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होने की बात कही जा रही है. फिलहाल घटना के बाद मृतका के परिजनों ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज को लेकर हत्या करने की मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
इधर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.