पटना:राजधानी पटना में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.मामला राजधानी के पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सरकारी पार्किंग का है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या करने वाले युवक और उसके दोस्त समेत 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
जिस युवक की हत्या हुई है उसका नाम शादाब (18) है. हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग है.
दरअसल, गुरुवार की दोपहर पटना के पूर्वी बोरिंग केनाल रोड के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सरकारी पार्किंग में सादाब अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर पटना के सिनेपॉलिस सिनेमा हॉल में नाइट शो देखने का प्रोग्राम बना रहा था. इसी दौरान जयेश मौरिस नाम के एक युवक ने सादाब के सीने में चाकू से वार कर दिया. सादाब को लहूलुहान देख उसके अन्य दो दोस्त स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक के दोस्तों ने बताया कि, सादाब के घायल होने के बाद उन लोगों ने हमला करने वाले का पीछा किया तब हमला करने वाले जैश मौरिस नाम के युवक ने उन लोगों को भी चाकू का भय दिखाया और भागने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस की तत्परता के कारण प्रेम प्रसंग में अपने ही दोस्त के सीने पर चाकू गोदने वाला जैश ज्यादा दूर भाग नहीं सका. अपने एक अन्य सहयोगी मुकेश मंडल साथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक और जयेश एक दूसरों का आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल कर रहे थे. इसी दौरान ही इन दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी थी.
वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी निहार भूषण ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह एक लड़की है, जो कुछ महीने पहले तक सादाब की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी. कुछ दिनों बाद उसकी दोस्ती जयेश मॉरिस नाम के युवक से हो गई. हाल के दिनों में गर्लफ्रेंड की वजह से इन दोनों के बीच विवाद चल रहा था. पिछले 10 दिनों में यह विवाद काफी बढ़ गया. कहासुनी के विवाद के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है.