बोकारो: झारखंड के बोकारो में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक ही परिवार के 3 लोगों का शव घर के कमरे से बरामद किया गया है. घटना बेरमो अनुमंडल के नावाडीह थाना क्षेत्र के आहरडी पंचायत के जूनोडीह स्थित गोबरगढ़ा टोली की है. मरने वालों मे पति, पत्नी के अलावा 1 बच्चा शामिल है. आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत जहर खाने से हुई है. इन लोगों के मुंह से झाग निकल रहा था.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है . मरने वाले लोगों की पहचान सुकर रजक (54 वर्ष), उनकी पत्नी गौरी देवी (40 वर्ष) पुत्र अभिषेक रजक (14 वर्ष) के रूप में की गई है. मरने वाला व्यक्ति CCL कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर में कार्यरत था.
जानकारी के अनुसार, बीसीसीएल कर्मी शुकर धोबी अपनी दूसरी पत्नी गौरी देवी और 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के साथ नावाडीह थाना क्षेत्र के गोबरगड्डा में रहता था. बुधवार को पूरा परिवार खाना खाकर कमरे में सोने के लिए चला गया. आज सुबह जब दूध देने वाला एक युवक उनके घर पर पहुंचा और कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. तब उसने इसकी जानकारी शुकर धोबी के पहले पत्नी के पुत्र राजू धोबी को दी.
मामले की जानकारी मिलने के बाद राजू धोबी मौके पर पहुंचा और घर का दरवाजा तोड़ा गया. घर के अंदर उसके परिवार के तीनों सदस्य मृत पाए गए. अभिषेक के मुंह से झाग निकल रहा था. आनन-फानन में इसकी सूचना नावाडीह थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह फूड प्वाइजनिंग या आत्महत्या का मामला हो सकता है. इसकी जांच की जा रही है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि उनकी मौत कैसे हुई है.